विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई संदेश दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

Independence Day 2020: देश आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7वीं बार लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर गए और बापू को नमन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को अपना बधाई संदेश दिया है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में लिखा,  ‘स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूँ जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम संबोधन, 10 खास बातें

अमित शाह ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री चरितार्थ कर रहें हैं।एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया.'

गृह मंत्री ने आगे लिखा, 'आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.

कोरोना संकट के बीच मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी खासा खयाल रखा गया है. 

स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले पर इस बार खास तैयारियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com