विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2014

जसवंत सिंह को देखने गए अस्पताल नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बीमार पड़े भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को देखने अस्पताल गए। सिंह को दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रैफरल असपताल में सिर का ऑपरेशन होने के बाद जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार 'प्रधानमंत्री ने अस्पताल में जसवंत सिंह के परिजनों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।' गत बृहस्पतिवार को 76 वर्षीय पूर्व रक्षामंत्री को उनके आवास में गिर जाने के बाद यहां रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वाजपेयी सरकार में विदेश, रक्षा एवं वित्तमंत्री रह चुके सिंह को इस साल के शुरू में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने टिकट नहीं दिए जाने पर राजस्थान के बाडमेर से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, जसवंत सिंह, Narendra Modi, Jaswant Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com