नई दिल्ली:
देश की रक्षा में जुटे रहने वाले जवानों की हिम्मत और जज़्बे को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 69वें सेना दिवस के अवसर पर रविवार को कहा कि हमारी सेना और हमारे बहादुर जवानों ने कुर्बानियां देकर हमेशा देश का सिर फख्र से ऊंचा रखा है.
हाल ही में सेनाप्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले जनरल बिपिन रावत ने भी इस अवसर पर सेना को शुभकामनाएं दी हैं.
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
69वें सेना दिवस पर सैन्य परेड, आज ही के दिन भारतीय सेना हुई थी पूरी तरह आज़ाद
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
सेना की ईस्टर्न कमांड के कोलकाता स्थित मुख्यालय फोर्ट विलियम में बने विजय स्मारक पर भी इस मौके पर सैकड़ों जवानों, सेवानिवृत्त फौजियों तथा नागरिक हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस अवसर पर पूर्व सेनाप्रमुख तथा केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
वर्ष 1949 में आज ही के दिन जनरल केएम करिअप्पा (जो बाद में फील्डमार्शल बने) ने अंग्रेज़ सरकार की ओर से अंतिम सेना प्रमुख जनरल सर रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी, और भारतीय सेना ब्रिटिश नियंत्रण से पूरी तरह आज़ाद हो गई थी. तभी से इस दिन को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
हाल ही में सेनाप्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले जनरल बिपिन रावत ने भी इस अवसर पर सेना को शुभकामनाएं दी हैं.
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
69वें सेना दिवस पर सैन्य परेड, आज ही के दिन भारतीय सेना हुई थी पूरी तरह आज़ाद
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
सेना की ईस्टर्न कमांड के कोलकाता स्थित मुख्यालय फोर्ट विलियम में बने विजय स्मारक पर भी इस मौके पर सैकड़ों जवानों, सेवानिवृत्त फौजियों तथा नागरिक हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
Greetings to all soldiers, veterans & their families on Army Day. We salute the courage & invaluable service of the Indian Army.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2017
We remember with great pride all the sacrifices made by our Army. They put their lives at risk so that 125 crore Indians live peacefully.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2017
सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. इस अवसर पर पूर्व सेनाप्रमुख तथा केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
"Greetings, Salutations and Celebration of grit, courage and professionalism"
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) January 15, 2017
Proud of Indian Army and its valiant members
Happy Army day.
वर्ष 1949 में आज ही के दिन जनरल केएम करिअप्पा (जो बाद में फील्डमार्शल बने) ने अंग्रेज़ सरकार की ओर से अंतिम सेना प्रमुख जनरल सर रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी, और भारतीय सेना ब्रिटिश नियंत्रण से पूरी तरह आज़ाद हो गई थी. तभी से इस दिन को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय सेना दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनरल बिपिन रावत, जनरल वीके सिंह, जनरल केएम करिअप्पा, 69वां सेना दिवस, Army Day, PM Narendra Modi, General Bipin Rawat, General KM Carriappa