संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है, लेकिन राज्यसभा सदस्य और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के निधन की वजह से आज की कार्यवाही नए मंत्रियों के परिचय और नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद स्थगित कर दी गई।
संसद सत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट सत्र की तरह यह सत्र भी सफल होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष का सकारात्मक सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में बैठे लोगों को देश की जनता ने सरकार और देश चलाने का जिम्मा सौंपा है।
23 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में सरकार अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है, जिसमें बीमा बिल सहित 39 विधेयक पास कराने की कोशिश करेगी। वहीं विपक्षी दलों ने बीमा बिल का विरोध करने और काले धन पर सरकार को घेरने का इरादा बना लिया है।
सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए रविवार को बुलाई गई सवर्दलीय बैठक के बाद जेडीयू ने साफ किया था कि बीमा बिल पर वे और उनके सहयोगी विरोध करेंगे। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और सपा शामिल नहीं हुई। लिहाजा आगे हंगामे के साफ संकेत मिल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं