यह ख़बर 24 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शीतकालीन सत्र : पीएम नरेंद्र मोदी को विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद

नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है, लेकिन राज्यसभा सदस्य और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के निधन की वजह से आज की कार्यवाही नए मंत्रियों के परिचय और नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद स्थगित कर दी गई।

संसद सत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट सत्र की तरह यह सत्र भी सफल होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष का सकारात्मक सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में बैठे लोगों को देश की जनता ने सरकार और देश चलाने का जिम्मा सौंपा है।
 
23 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में सरकार अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है, जिसमें  बीमा बिल सहित 39 विधेयक पास कराने की कोशिश करेगी। वहीं विपक्षी दलों ने बीमा बिल का विरोध करने और काले धन पर सरकार को घेरने का इरादा बना लिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए रविवार को बुलाई गई सवर्दलीय बैठक के बाद जेडीयू ने साफ किया था कि बीमा बिल पर वे और उनके सहयोगी विरोध करेंगे। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और सपा शामिल नहीं हुई। लिहाजा आगे हंगामे के साफ संकेत मिल रहे हैं।