विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

'असहिष्णु' मंत्रियों को हटाएं और संसद में चर्चा करें पीएम : जेडीयू

'असहिष्णु' मंत्रियों को हटाएं और संसद में चर्चा करें पीएम : जेडीयू
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी सरकार में 'असहिष्णु' मंत्री हटाने की मांग करते हुए जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया है।

जेडीयू महासचिव त्यागी ने कहा, 'बहुत हो चुका। प्रधानमंत्री को असहिष्णु मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने भड़काऊ बयान दिए हैं।'

'असहिष्णुता' सहित किसी भी मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू के बयान का स्वागत करते हुए त्यागी ने कहा, 'असहिष्णुता के मुद्दे पर कोई भी चर्चा असहिष्णु मंत्रियों को हटाए बिना अधूरी रहेगी। यदि वे मंत्री रहे तो चर्चा कैसे हो सकती है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि निरंजन ज्योति, गिरिराज सिंह, महेश शर्मा और वी.के. सिंह जैसे मंत्रियों ने भडकाऊ बयान दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असहिष्णु, जेडीयू, के.सी. त्यागी, संसद, PM Narendra Modi, Intolerant Ministers, KC Tyagi, JDU, Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com