विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटा वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटा वाराणसी
फाइल फोटो
वाराणसी:

प्रधानमंत्री का पद भार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का पहला दौरा करने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्राचीन मंदिरों की नगरी में तैयारियां जोरों पर हैं। मोदी के यहां बुनकरों के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र की आधारशिला रखने और साथ ही अपनी ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत एक गांव को गोद लेने की उम्मीद है।

पुलिस महानिरीक्षक (जन शिकायत) अशोक जैन के अनुसार उत्तर प्रदेश के 12 पुलिस अधीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी, 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 20 पुलिस उपाधीक्षक, 135 उप निरीक्षक और प्रोविंशियल आम्र्ड कांस्टेबुलरी के 1000 से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और कर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के साथ सहयोग करेंगे हालांकि प्रधानमंत्री के साथ कौन आ रहा है इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन पुलिस महानिरीक्षक (विधि व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने कहा कि मोदी के साथ ‘पांच से छह केंद्रीय मंत्रियों’ के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी का वाराणसी दौरा, वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Modi On Varanasi, PM Narendra Modi