
12 ज्योर्तिलिंगों में सर्वोच्च केदारनाथ मंदिर के भीतर दर्शन के लिए जाते पीएम नरेंद्र मोदी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबसे पहले दर्शन किए पीएम नरेंद्र मोदी ने
केदारनाथ धाम जाने वाले तीसरे पीएम
चंद रोज में राष्ट्रपति मुखर्जी भी वहां जाएंगे
हालांकि इसके अलावा वहां आम दर्शनार्थी भी पहुंच गए हैं. आज से आम लोग भी दर्शन कर सकेंगे. मंगलवार को ऊखी मठ से बाबा केदारनाथ की डोली मंदिर पहुंची और भक्तों ने नाच-गाकर इसका आनंद लिया. परंपरा के मुताबिक छह कुमाऊं रेजिमेंट ने बैंड धुन से बाबा केदारनाथ का स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर भी बैंड धुन से स्वागत होगा. उल्लेखनीय है कि 2013 में केदारनाथ त्रासदी के बाद राज्य सरकार को आवागमन सुचारू करने और पूरे बंदोबस्त को करने में तीन साल का समय लगा. हालांकि त्रासदी के अगली साल से ही यात्रा शुरू हो गई थी.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की यात्रा पर हैं. वह सबसे पहले सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे और वहां एमआई-17 से केदारनाथ पहुंचे. पीएम मोदी के सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे मंदिर में दर्शन किए. वहां से सुबह साढे़ ग्यारह बजे के करीब हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ पहुंचेंगे और वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं