विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी भगवान का भारत को दिया गया उपहार हैं : शिवराज सिंह चौहान

पीएम नरेंद्र मोदी भगवान का भारत को दिया गया उपहार हैं : शिवराज सिंह चौहान
वृंदावन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईश्वर की भारत को दी गई भेंट हैं। बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं और भारत को मजबूत और समृद्ध देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'वह विचारों वाले व्यक्ति हैं और उनमें उसे क्रियान्वित करने की मजबूत इच्छाशक्ति है। दुनियाभर में वह जहां भी गए लोगों ने नारे लगाए 'मोदी-मोदी'। वह भारत को ईश्वर का दिया गया पवित्र उपहार हैं। वह 2022 तक भारत को विश्व गुरु बनाएंगे।'

जेएनयू मामले पर विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी की पार्टी कांग्रेस को लज्जित होना चाहिए...राहुल गांधी को शर्मिंदा होना चाहिए।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, जेएनयू विवाद, Shivraj Singh Chouhan, Narendra Modi, BJP, JNU Row