
पीएम नरेंद्र मोदी ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. मोदी ने संस्कृत के महान कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर ट्वीट किया, "वाल्मीकि जयंती की बधाई. एक महान ऋषि और महान साहित्यकार. उनके आदर्श सभी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हैं."
ऋषि वाल्मीकि महाकाव्य रामायण के रचयिता के रूप में विख्यात हैं. उनके द्वारा लिखी गई रामायण में 24,000 श्लोकऔर उत्तर कांड समेत सात कांड हैं
इनपुट : आईएनएस
Greetings on Valmiki Jayanti. A great sage & master litterateur, his rich ideals and works guide generations. वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2017
ऋषि वाल्मीकि महाकाव्य रामायण के रचयिता के रूप में विख्यात हैं. उनके द्वारा लिखी गई रामायण में 24,000 श्लोकऔर उत्तर कांड समेत सात कांड हैं
इनपुट : आईएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं