पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई दी, कहा 'ऐसे ज्ञानी राष्ट्रपति पर गर्व है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई दी, कहा 'ऐसे ज्ञानी राष्ट्रपति पर गर्व है'

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके 81वें जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा 'देश को आप जैसे शिक्षित और ज्ञानी राष्ट्रपति पर गर्व है. आपके लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है." मोदी ने ट्वीट कर कहा "राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. उनके जबरदस्त अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ हुआ है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."
 


उन्होंने कहा "प्रणब दा ने हमेशा देशहित को सबसे ऊपर रखा है. हमें आप जैसे ज्ञानी और सुशिक्षित राष्ट्रपति पर गर्व है." मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com