विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
गुड़गांव में छठ पर्व के लिए खरीदारी करतीं महिलाएं (पीटीआई फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा, "छठ के पावन त्योहार पर आप सभी को शुभकामनाएं।"

प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, "सूर्य देव की ऊर्जा और प्रकाश राष्ट्र को और हम सबके जीवन को ऊर्जावान बनाते रहें। सूर्य को अघ्र्य देते समय हम जीवन में स्वच्छता, पवित्रता और प्रकृति में आस्था अपनाने के साथ-साथ 'स्वच्छ भारत' का भी आज संकल्प लें।"

छठ सूर्य देवता को समर्पित एक प्राचीन हिन्दू त्योहार है। पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए उने प्रति आभार स्वरूप यह मनाया जाता है। सूर्य को ऊर्जा का देवता माना जाता है और कल्याण, समृद्धि, विकास एवं प्रगति को बढ़ावा देने के लिए इस पर्व के दौरान उनकी पूजा की जाती है।

छठ पूजा का यह त्योहार बिहार समेत विभिन्न राज्यों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। आज दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छठ पूजा, छठ त्योहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Chhath Puja, Chhath Celebrations, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com