PM Diwali Celebrations with BSF Jawans: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (Border Security Forces) और भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों संग राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर पर दीवाली मनाई. उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम की तारीफ की और कहा कि 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं. जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास रखता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब उतना ही प्रचंड रूप से दिया जाएगा. पीएम ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विस्तारवादी नीति से पूरी दुनिया परेशान है.
पीएम मोदी ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए लोंगेवाला के ऐतिहासिक युद्ध को याद करते हुए कहा कि यहां भारतीय जवानों ने इतिहास लिखा था. पीएम ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित किया था कि भारतीय सैन्य संगठन के सामने कोई भी शक्ति टिकने वाली नहीं. पीएम ने कहा कि आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है और ऐसा कर रहा है.
इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद हैं. नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने है तब से हर साल जवानों के साथ दीवाली मनाते रहे हैं. 2014 में सियाचिन, 2015 में पंजाब बॉर्डर, 2016 में हिमाचल में चीन बॉर्डर , 2017 में पाक बॉर्डर गुरेज सेक्टर, 2018 में उत्तराखंड के हरसिल में चीन बॉर्डर और 2019 में पाक बोर्डर राजौरी गए थे. दीवाली से एक दिन पहले एलओसी पर पाक फायरिंग में पांच जवान शहीद हो गए है ऐसे में पीएम का जवानों के बीच जाना उनके हौसले को बढ़ाएगा.
आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है।
- PMO India (@PMOIndia) November 14, 2020
भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है।
आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है: PM
#WATCH: Whenever history on the excellence of soldiers will be written and read, the Battle of Longewala will be remembered: PM Narendra Modi in Jaisalmer, #Rajasthan pic.twitter.com/d6KSUw7bzZ
- ANI (@ANI) November 14, 2020
आज के दिन मैं आपसे तीन आग्रह और करना चाहता हूं।
- PMO India (@PMOIndia) November 14, 2020
पहला- कुछ न कुछ नया Innovate करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए। आजकल कई जगहों पर हमारे जवान महत्वपूर्ण इनोवेशंस कर रहे हैं।
दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए।
देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज़्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/CZUgd9AJ5B
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
I would like to extend my #Diwali greeting. I have brought the greetings of every Indian among you today: PM Narendra Modi in Jaisalmer. pic.twitter.com/UPADgnLKdv
- ANI (@ANI) November 14, 2020