प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ COVID-19 महामारी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय निवेश बढ़ाने के साथ साथ अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की.
It was discussed that a scheme should be developed to promote more plug and play infrastructure in existing industrial lands/plots/estates in the country and provide necessary financing support: Prime Minister's Office https://t.co/9aXWwEeY1P
— ANI (@ANI) April 30, 2020
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, भूखंडों, परिसरों आदि में परखे हुये, तैयार बुनियादी ढांचे के काम को बढ़ावा देने के लिये एक योजना विकसित की जानी चाहिये और इन्हें जरूरी वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध कराया जाना चाहिये.
मोदी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेशकों को बनाये रखने, उनकी समस्याओं को देखने तथा उन्हें समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक केंद्रीय और राज्य मंजूरियां प्राप्त करने में मदद करने के हर संभव कदम सक्रियता से उठाये जाने चाहिये. बैठक में तेजी से देश में निवेश लाने और भारतीय घरेलू क्षेत्र को बढ़ावा देने की विभिन्न रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. बता दें कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल रखा गया.
Chaired a high-level meeting to discuss ways to boost investment, both international and domestic. Issues relating to India's reform trajectory were also discussed so that growth can be accelerated. https://t.co/ZZ1xXSGXWN
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं