विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बने पीएम नरेंद्र मोदी

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बने पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं. इस सोशल मीडिया पर 25 अगस्त तक पीएम मोदी के 2.21 करोड़ फॉलोवर्स हैं, जबकि बिग-बी के फॉलोवर्स की संख्या दो करोड़ है.

जनवरी में पीएम मोदी ने ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया था. शाखरुख फिलहाल ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मामले में पहले स्थान पर हैं.

पीएम मोदी ने ट्विटर का प्रयोग 'मेक-इन-इंडिया', 'स्वच्छ-भारत', 'मन-की-बात' और 'सेल्फी-विद-डॉटर' अभियानों को लोकप्रिय बनाने तथा नागरिकों से जुड़ने के लिए किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माइक्रो ब्लॉगिंग, ट्विटर, अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया, बिग-बी, PM Narendra Modi, Twitter, Indian, Amitabh Bachchan, Social Media, Micro Blogging Site