यह ख़बर 20 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

प्रौद्योगिकी ही असली ताकत : डीआरडीओ के कार्यक्रम में पीएम मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है। साथ ही युद्ध एवं रक्षा के मानदंड भी बदल रहे हैं और ऐसे में प्रौद्योगिकी आज 'वास्तविक शक्ति' बन गई है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, दुनिया तेजी से बदल रही है और इतनी ही तेजी से युद्ध एवं रक्षा के मानदंड भी बदल रहे हैं। ऐसे में प्रौद्योगिकी वास्तविक शक्ति बन गई है।

उन्होंने कहा, मैं इसे बड़ी चुनौती के रूप में देखता हूं कि समय से पहले हम अपना काम कैसे पूरा करें। यदि दुनिया किसी काम को वर्ष 2020 में पूरा करेगी तो हम इसे 2018 तक करें।

भारतीय वैज्ञानिकों के काम की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिक प्रयोगशाला में कड़ी मेहनत करते हैं। वे बहुत कुछ बलिदान देते हैं और इसके बाद ही वे कुछ ऐसा लेकर सामने आते हैं, जो पूरी मानव जाति के हित में होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री ने कहा, आइये हम इस क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की पहचान करें और फिर वैज्ञानिकों को उससे जोड़ें। इससे छात्रों को मदद मिलेगी।