भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) की आज (30 जनवरी, शनिवार) 73वीं पुण्यतिथि है. बापू की पुण्यतिथि पर देश के तमाम दिग्गज नेता उन्हें याद कर नमन कर रहे हैं. अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी राष्ट्रपिता को याद कर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, 'महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते आ रहे हैं.'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. गहलोत ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. बापू ने हमें सत्य, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया. हमें देश की एकता और प्रगति के लिए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है.'
Tributes to the great Bapu on his Punya Tithi. His ideals continue to motivate millions.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2021
On Martyrs' Day we recall the heroic sacrifices of all those great women and men who devoted themselves towards India's freedom and the well-being of every Indian.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने ट्वीट किया, 'महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आइए हम सभी शांति और सद्भाव के उनके कदमों का अनुसरण करें, जो बापू के लिए हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो शेयर करते हुए बापू को श्रद्धांजलि दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई बड़े नेताओं ने बापू को याद किया है.
VIDEO: सिटी सेंटर : PM मोदी ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं