पीएम नरेंद्र मोदी आज विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. पीएमओ के मुताबिक इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर और विश्वभारती के रेक्टर जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्व भारती सन 1921 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित और देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं.