विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के बस ड्राइवर को जिंदा जलाने का मामला ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने उठाया

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के बस ड्राइवर को जिंदा जलाने का मामला ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने उठाया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ भारतीय मूल के बस ड्राइवर की ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हुई हत्या का मामला उठाया. पीएम मोदी ने टर्नबुल को फोन कर इस घटना पर चिंता जताई.

विदेश मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को फोन कर दिवाली की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया में हाल में भारतवंशी मनमीत अलीशेर को जघन्य तरीके से मौत के घाट उतारे जाने की घटना पर चिता भी जताई.'
 
ऑस्ट्रेलिया में मनमीत भारतीय समुदाय में बहुत लोकप्रिय थे. ब्रिस्बेन के मूरूका इलाके में बस से सवारियों को उतारने के दौरान उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई. घटना से भारतीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है.

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, पीएम मोदी से बातचीत के दौरान टर्नबुल ने घटना पर गहरे शोक का इजहार किया और कहा कि इसकी जांच हो रही है. बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने 2017 में टर्नबुल को भारत आने के लिए एक बार फिर से न्योता दिया.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, नरेंद्र मोदी, मैलकम टर्नबुल, बस ड्राइवर की हत्या, मनमीन अलीशेर, मनमीत अलीशेर, Indian-Origin Bus Driver, Australian PM, Indian-Origin Bus Driver Killed, Manmeet Alisher Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com