विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

सोमनाथ मंदिर को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सोमनाथ मंदिर को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि सोमनाथ मंदिर को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित किया जाना चाहिए और उसे दीव तथा गिर लॉयन सफारी से जोड़ने के लिए एक सर्किट बनाया जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल की अध्यक्षता में हुई सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में भाग लेते हुए ये सुझाव दिए। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, हर्षवर्धन नेवतिया और पीके लाहेरी भी न्यासियों के रूप में उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करने की जरूरत बताई। उन्होंने एक अत्याधुनिक आभासी संग्रहालय और सभागार भी बनाने का सुझाव दिया।

ट्रस्ट ने पटेल को 2016 के लिए पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिवंगत प्रसन्नवदन मेहता की जगह ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोमनाथ मंदिर, धार्मिक पर्यटन स्थल, Prime Minister Narendra Modi, Somnath Temple, Religious Tourist Destination