पीएम मोदी ट्विटर पर सीएम केजरीवाल को करने लगे फॉलो, तो केजरीवाल बोले-शुक्रिया

पीएम मोदी ट्विटर पर सीएम केजरीवाल को करने लगे फॉलो, तो केजरीवाल बोले-शुक्रिया

नई दिल्ली:

होली के मौके एक अहम माने जा रहे घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है।

केजरीवाल ने इसके जवाब में पीएम मोदी को जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे फॉलो करने के लिए शुक्रिया। आज गिले शिकवे भूलने का दिन है। भविष्य में केंद्र-दिल्ली में बेहतर सहयोग की उम्मीद है। '


असल में पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा जगज़ाहिर है और पिछले 2 साल के अंदर दोनों के बीच रिश्ते लगातार खराब होते गए। ऐसे में अचानक पीएम का सीएम केजरीवाल को फॉलो करना बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है और उम्मीद जगने लगी है कि दोनों के बीच बेहतर तालमेल से दिल्ली के विकास में मदद मिलेगी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्विटर की दुनिया में पीएम मोदी देश के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेता हैं, जिनके कुल फॉलोवर की संख्या करीब 1.88 करोड़ है, जबकि करीब 72 लाख फॉलोवर के साथ केजरीवाल दूसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेता हैं और उनके फॉलोअर्स में तो अब पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया है।