विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

आतंक के खिलाफ भाषण में PM मोदी ने कर ही दिया पाकिस्तान को चीन से मिलने वाली मदद का ढका-छिपा ज़िक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह टिप्पणी न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्ट्रेटेजिक रेस्पॉन्सेज़ टु टेररिस्ट एंड वायलेंट एक्स्ट्रीमिस्ट नैरेटिव्स मुद्दे पर लीडर्स डायलॉग में बोलते हुए की.

आतंक के खिलाफ भाषण में PM मोदी ने कर ही दिया पाकिस्तान को चीन से मिलने वाली मदद का ढका-छिपा ज़िक्र
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ इमरान खान.
नई दिल्ली:

विभिन्न वैश्विक प्लेटफॉर्मों पर चीन द्वारा पाकिस्तान की मदद किए जाने का ढके-छिपे तरीके से ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकवादियों को किसी भी तरीके से धन और हथियार नहीं मिलने देने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस मकसद को पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र लिस्टिंग और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) जैसे मैकेनिज़्मों के राजनीतिकरण से बचा जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह टिप्पणी न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्ट्रेटेजिक रेस्पॉन्सेज़ टु टेररिस्ट एंड वायलेंट एक्स्ट्रीमिस्ट नैरेटिव्स मुद्दे पर लीडर्स डायलॉग में बोलते हुए की.

विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ए. गीतेश सरमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय तथा द्विपक्षीय फ्रेमवर्क के ज़रिये मौजूदा सहयोग तथा खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को गुणात्मक तरीके से बढ़ाए जाने का आह्वान किया..."

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा होगा

ए. गीतेश सरमा ने बताया, "प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को धन और हथियार नहीं मिलने देने चाहिए... इस मकसद को पूरा करने के लिए, हमें संयुक्त राष्ट्र लिस्टिंग और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) जैसे मैकेनिज़्मों के राजनीतिकरण से बचना होगा... इन मैकेनिज़्मों को लागू करना होगा..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक भाईचारे और आतंकवाद के खिलाफ तैयारी का आह्वान किया, और कहा कि यह एकजुटता वैसी ही होना चाहिए, जैसी जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के खिलाफ दुनियाभर के देशों ने दिखाई है. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने) कहा कि दुनिया में कहीं भी होने वाला आतंकवादी हमला आतंकवाद ही समझा जाना चाहिए, अच्छा या बुरा आतंकवाद नहीं..."

पाकिस्तान ने 9/11 हमलों के बाद अमेरिका का साथ देकर बड़ी भूल की: इमरान खान

भारत के अनुभवों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक, उग्रवाद और कट्टरवाद को बढ़ावा देने वाली विचारधाराओं के खिलाफ लोकतांत्रिक मूल्य, विविधता और समेकित विकास ही सबसे अहम हथियार हैं.

ए. गीतेश सरमा के अनुसार, "उन्होंने सुझाव दिया कि काउंटर-टेररिज़्म सहयोग को बहुपक्षीय स्तर पर संस्थागत रूप दिया जाना चाहिए... उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र के मित्र राष्ट्रों के साथ क्षमता विकास में मौजूदा सहयोग को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा..."

कश्मीर मध्यस्थता पर ट्रंप के बयान को लेकर बोला विदेश मंत्रालय- PM मोदी और US राष्ट्रपति की मुलाकात का इंतजार कीजिए

VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप फिर बोले- दोनों देश राजी तो कश्‍मीर पर मैं मध्यस्थता के लिए तैयार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
आतंक के खिलाफ भाषण में PM मोदी ने कर ही दिया पाकिस्तान को चीन से मिलने वाली मदद का ढका-छिपा ज़िक्र
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com