राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार देने वाले बयान पर विपक्ष का हंगामा मचा. इस पर प्रधानमंत्री ने व्यंग्यात्मक तरीके से कहा, ''बस इतना ही? और कुछ?''. इस पर संसद में विपक्ष 'महात्मा गांधी अमर रहे' का नारा लगाने लगे. जिसके कुछ मिनट बाद पीएम मोदी के सवाल पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''ये तो अभी ट्रेलर है.'' इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, ''आपके लिए गांधी ट्रेलर हो सकते हैं... हमारे लिए गांधी जी जिंदगी हैं.''
...जब PM मोदी ने लोकसभा में ली कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी, देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendr Modi) ने संसद के निचले सदन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान विपक्ष के नेता व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) पर चुटकी ली. उन्होंने अपने शुरुआत के भाषण में कहा, ''माननीय अध्यक्ष जी, जब मैं माननीय अधीर रंजन चौधरी जी को देखता और सुनता हूं तो सबसे पहले किरण रिजिजू को बधाई देता हूं कि उन्होंने जो फिट इंडिया का अभियान चलाया है वह उनका बिल्कुल सटीक उदाहरण देते हैं. वह भाषण भी करते हैं और भाषण के साथ जिम भी करते हैं. यह फिट इंडिया को बल देने के लिए उसका प्रचार-प्रसार के लिए मैं माननीय सदस्य (अधीर रंजन चौधरी) का धन्यवाद करता हूं.''
PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ''आपके तौर-तरीके से चलते तो राम जन्मभूमि अभी भी विवादित रहती''
बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता. आपके ही तौर-तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती.
Video: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ली अधीर रंजन की चुटकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं