प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के अपने दौरे के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई अंतरराष्ट्रीय शिखर बैठकों में भागीदारी की।
प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान फिजी की राजधानी सुवा से 14 घंटे की उड़ान के बाद सुबह सात बजकर 15 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर उतरा।
इस लंबी यात्रा के दौरान विमान म्यामांर के यंगून में ईंधन भरने के लिए दो घंटे रुका था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा कई अन्य मंत्री हवाई अड्डा पहुंचे। तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने म्यामांर में ईस्ट एशिया और आसियान-भारत शिखर बैठक में भाग लिया।
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने जी-20 शिखर बैठक में शिरकत की तथा अपने ऑस्ट्रेलियाई और फिजी के समकक्षों से मुलाकात की। 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यात्रा के बाद फिजी की यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष फ्रैंक बैनीमरामा के साथ चर्चा की और फिजी के लिए कुल आठ करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान किए जाने का भी ऐलान किया। उन्होंने फिजी की संसद को भी संबोधित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं