प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 9/11 की 20वीं बरसी पर शनिवार को उस हमले में मारे गए लोगों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह मानवता पर हमला था और ऐसी त्रासदी का स्थायी समाधान मानवीय मूल्यों के जरिये ही खोजा जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naarendra Modi) ने शनिवार को 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के प्रसिद्ध भाषण और सुब्रमण्यम भारती (Subramania Bharti) की 100 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. साथ ही नुआखाई के मौके पर लोगों को बधाई दी.
पीएम मोदी ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण को लेकर कहा कि इसकी भावना में अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है. हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति पर गहराई से विचार करता विवेकानंद के भाषण की चौतरफा प्रशंसा हुई और आज भी इसकी गूंज सुनी जाती है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के प्रतिष्ठित भाषण को याद कर रहा हूं, जिसने भारतीय संस्कृति की प्रमुखता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया. उनके भाषण के भाव में एक अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है."
Recalling Swami Vivekananda's iconic 1893 speech at Chicago, which beautifully demonstrated the salience of Indian culture. The spirit of his speech has the potential to create a more just, prosperous and inclusive planet. https://t.co/1iz7OgAWm3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को कृषि उत्सव नुआखाई के मौके पर शनिवार को लोगों को बधाई दी. यह पर्व खासतौर से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है. उन्होंने किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. इसे लेकर भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "नुआखाई जुहार! इस शुभ अवसर पर हर किसी का आभार. नुआखाई के मौके पर हम अपने मेहनती किसानों के उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना करते हैं. मैं हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं."
Nuakhai Juhar!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
Greetings to everyone on this auspicious occasion. On Nuakhai we laud the outstanding efforts of our industrious farmers and their role in nation building.
I pray for everyone's good health and well-being.
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल साहित्यकार और समाज सुधारक सुब्रमण्यम स्वामी को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘विलक्षण सुब्रमण्यम भारती को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. हम उनकी समृद्ध विद्वता, हमारे राष्ट्र के देश के लिए बहुआयामी योगदान, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण पर महान आदर्शों को याद करते हैं.‘ पीएम मोदी ने इसके साथ ही दिसंबर 2020 में सुब्रमण्यम भारती पर दिया गया एक भाषण भी शेयर किया.
On his 100th Punya Tithi, paying homage to the remarkable Subramania Bharati. We recall his rich scholarship, multi-faceted contributions to our nation, noble ideals on social justice and women empowerment. Here is a speech I gave on him in December 2020. https://t.co/dAFph8Sfap
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं