प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी तथा लोगों की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मियों को नमन किया। आतंकी हमले की छठी बरसी पर मोदी ने आतंकवाद से लड़ने और ‘समाज से इसे उखाड़ फेंकने’ की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हम 2008 में आज के दिन हुए भयावह आतंकी हमलों को याद करते हैं तथा जान गंवाने वाले निर्दोष स्त्री-पुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम उन वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन करते हैं, जिन्होंने उस दिन अनेक जिन्दगियों की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। वे हमारे असली नायक हैं। आज का दिन आतंकवाद की बुराई से मिलकर लड़ने और इसे समाज से उखाड़ फेंकने की हमारी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने का है। पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों द्वारा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए बड़े आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। दुनियाभर में इस आतंकी कृत्य की व्यापक निन्दा हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं