विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2011

पीएम पद पर नीतीश, मोदी से बेहतर विकल्प : जदयू

राजकोट: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से उपयुक्त उम्मीदवार हैं। श्रीवास्ताव ने कहा कि यदि राजग को लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार लालकृष्ण आडवाणी के साथ प्रधानमंत्री पद के लिए शीर्ष विकल्प होंगे। वह यहां पर पार्टी कार्य से आए हुए थे। उन्होंने कहा, गुजरात पहले से समृद्ध था और मोदी ने उसे और समृद्ध बनाया लेकिन बिहार गरीब था और वह उसे समृद्ध बना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, प्रधानमंत्री, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, PM, Modi, Nitish