विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

लाल किले से वन रैंक वन पेंशन का ऐलान कर सकते है पीएम मोदी

लाल किले से वन रैंक वन पेंशन का ऐलान कर सकते है पीएम मोदी
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: करीब 60 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर सहित देश कई हिस्सों में रिले भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिकों को शायद 15 अगस्त को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री सालों से अटकी वन रैंक वन पेंशन के लागू होने का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि क्या सरकार पूर्व सैनिकों की मांग को पूरी तरह मान लेगी या फिर फिलहाल जवानों को वन रैंक वन पेंशन देगी और अफसरों को बाद में देगी।

वैसे खुद पीएम नरेन्द्र मोदी पीएम बनने से पहले और बाद में कह चुके हैं कि वे पूर्व सैनिकों के इस मांग को लागू करेंगे। अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि ये एक जटिल मुद्दा है पर इसे लागू जरूर करेंगे। पूरे देश भर में करीब 25 लाख पूर्व सैनिक हैं।

पूर्व सैनिकों की इस मांग को अण्‍णा हजारे सहित कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल चुका है। अपनी इस मांग को लेकर पूर्व सैनिक करीब 30 साल से आंदोलन कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, लाल किला, स्‍वतंत्रता दिवस, वन रैंक वन पेंशन, PM Narednra Modi, Lal Quila, Independence Day, One Rank One Pension, Ex Army Men Protest, पूर्व सैनिक, हिंदी न्‍यूज, नई दिल्‍ली, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com