विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2020

PM मोदी ने COVID वैक्सीन विकसित करने में जुटी तीन टीमों से की बातचीत, दिया ये सुझाव

पीएम मोदी ने कम्पनियों से विनियामक प्रक्रिया पर सुझाव देने की बात कहते हुए कहा कि सम्बंधित विभागों को मुद्दे सुलझाने के लिए उनके साथ काम करने की सलाह दी.

PM मोदी ने COVID वैक्सीन विकसित करने में जुटी तीन टीमों से की बातचीत, दिया ये सुझाव
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये टीमों से की बात
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कोविड-19 का टीका (Coronavirus Vaccine) विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ सोमवार को ऑनलाइन बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें.

पीएम मोदी ने कम्पनियों से विनियामक प्रक्रिया पर सुझाव देने की बात कहते हुए कहा कि सम्बंधित विभागों को मुद्दे सुलझाने के लिए उनके साथ काम करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन टीमों से बात की, उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज शामिल हैं.

 प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा की थी. उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com