विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2020

मोर के साथ PM मोदी की खास दोस्ती, प्रधानमंत्री ने शेयर किया Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का प्रकृति के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अपने बयानों में वह खुद भी इसका जिक्र कर चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

मोर के साथ PM मोदी की खास दोस्ती, प्रधानमंत्री ने शेयर किया Video
PM मोदी ने शेयर किया Video
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का प्रकृति के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अपने बयानों में वह खुद भी इसका जिक्र कर चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर साझा किया है, जहां वो राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना चुगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ उन्होंने एक कविता भी लिखी है. इस वीडियो में नजर आ रहा मोर प्रधानमंत्री आवास (PM House) पर ही रहता है और कई बार पीएम मोदी के बाग में दिखाई दे चुका है. 

पीएम मोदी ने इस वीडियो को अपने अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा किया है. वो इससे पहले भी अपने बगीचे में योगा करने के दौरान दिखाई दे चुके हैं. प्राकृतिक सुंदरता के प्रति गहरे लगाव के चलते ही वह अक्सर इनके बीच दिखाई देते हैं. पीएम मोदी द्वारा शेयर किया गया सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com