
त्रिपुरा में पीएम मोदी की चुनावी रैली, बोले- देश का भाग्य तब बदलेगा जब त्रिपुरा का भाग्य बदलेगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी आज त्रिपुरा में दौरे पर हैं
उन्होंने सोनामुरा में एक रैली में जनसभा को संबोधित किया
त्रिपुरा में 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने हैं
भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है, जब तक आप ये गलत माणिक नहीं उतारोगे... तब तक त्रिपुरा का भाग्य नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि रोजवैली जैसे घोटालों के चलते त्रिपुरा का गरीब बरबाद हो गया है. जिन लोगों ने त्रिपुरा के गरीब लोगों को लूटा है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने ही हमें सिखाया है कि चलो पल्टी (बदलाव लाओ). बता दें कि भाजपा और आईपीएफटी ने इस चुनाव के लिए गठबंधन किया है. भाजपा 51 और आईपीएफटी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा और इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन एक ‘अपवित्र गठबंधन’ है जो इस पूर्वोत्तर राज्य में वाम मोर्चा से सत्ता हड़पने की साजिश कर रहा है.
इनपुट- एएनआई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं