फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं। मोदी ने एक बयान में कहा, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं।
देशभर में मंगलवार को लाखों श्रद्धालु महाशिवरात्रि मना रहे हैं। माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान शिव व देवी पार्वती का विवाह हुआ था। श्रद्धालु पूरी रात जागते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और महादेव से आशीर्वाद मांगते हैं।
महाशिवरात्रि के चलते मंगलवार तड़के से ही शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। यह पावन पर्व हिन्दू माह फाल्गुन (फरवरी-मार्च) के 13वें या 14वें दिन पर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, महाशिवरात्रि, शिवरात्रि पर शुभकामनाएं, Narendra Modi, Maha Shivratri, Modi On Maha Shivratri