केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान उमड़ने वाली भीड़ की वास्तविकता पर सवाल खड़ा करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को आड़े हाथ लिया है। जेटली ने आज कहा कि कांग्रेस नेता की दुख को समझा जा सकता है, क्योंकि भारत में उनके नेता को जितने लोग सुनने आते हैं उससे ज्यादा श्रोता सिडनी में मोदी को सुनने पहुंचे।
सिडनी में भारतवंशी समुदाय को मोदी के संबोधन के कुछ ही देर बाद जारी बयान में जेटली ने कहा, 'अगर यूपीए के नेता अपनी सरकार के दिनों में विदेशों में भारतीय मूल के लोगों पर कोई असर नहीं छोड़ पाए तो क्या दूसरों के लिए भी इसे सच मान लिया जाए।'
भाजपा नेता ने कहा, 'मैं सलमान और उनकी पार्टी के लोगों के दुख को समझ सकता हूं और खासतौर पर तब जब भारत में सलमान के नेता को सुनने वाले लोगों से ज्यादा भीड़ सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आई।'
इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने म्यामांर की राजधानी ने पई ताव में मोदी को सुनने उमड़े भारतीय मूल के लोगों की वास्तविकता पर संदेह जताया था।
खुर्शीद ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में संवाददाताओं से कहा था, 'मैं दो बार ने पई ताव गया हूं। वहां सड़कों पर कोई नहीं मिलता। तो उन्हें (मोदी को) सुनने 20,000 लोग कैसे आ गए। वह जरूर अपने साथ कई लोगों को ले गए होंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं