विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

आकाश विजयवर्गीय के मामले पर PM मोदी की 'नसीहत' पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, साथ ही कहा- '...देखते हैं'

पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम पर कार्रवाई करने की ओर इशारा करते हुए मंगलवार को कहा था कि ‘बेटा किसी का भी हो, ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.’

आकाश विजयवर्गीय के मामले पर PM मोदी की 'नसीहत' पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, साथ ही कहा- '...देखते हैं'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. (फाइल फोटो)
भोपाल:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से पीटने के मामले पर की गई टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. मोदी ने इस घटनाक्रम पर कार्रवाई करने की ओर इशारा करते हुए मंगलवार को कहा था कि ‘बेटा किसी का भी हो, ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.' दिग्विजय ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा कि ‘आकाश विजयवर्गीय कहते हैं- हमें भाजपा में सिखाया जाता है- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन'. क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को न नियम पर, न क़ानून पर और न ही संविधान पर विश्वास है?'

उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजगी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये. यही नहीं भाजपा के उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये जिन्होंने आकाश के जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और 'हर्ष फायरिंग' की. अगर ऐसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई. यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नियत साफ़ नहीं है.'

आकाश विजयवर्गीय से PM भले हों नाराज, पर BJP की अनुशासन समिति को है शिकायत का इंतजार 

साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे. देखते हैं.' इस बीच, मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी अपनी पंचनिष्ठा में से एक ‘मूल्य आधारित राजनीति' के लिए प्रतिबद्ध रही है. इससे राजनैतिक विकृतियों से इसमें विचलन न आये, इसलिए समय-समय पर वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन करते हैं. कांग्रेस ने यदि अपनी आंतरिक सुधार की प्रक्रिया चलाई होती तो राजनीति को कांग्रेस दुष्प्रभावित नहीं करती. दिग्विजय सिंह जी कांग्रेस में नैतिक सुधार लाएं तो अच्छा होगा. भाजपा अपना व्यवहार समाज की अपेक्षा और आकांक्षा के अनुसार रखने के लिए प्रतिबद्ध है.' 

PM की चेतावनी के बाद, बीजेपी नेताओं ने मारी पलटी, कहा - नहीं किया जेल से रिहा हुए आकाश विजयवर्गीय का स्वागत

बता दें, कुछ ही दिनों पहले इंदौर नगर निगम का दल गंजी परिसर क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने पहुंचा था. इसकी सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की नगर निगम कर्मियों से नोकझोंक हो गई और आकाश ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटायी कर दी. इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया और आकाश को जेल भेज दिया था. बाद में उनकी रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया था और फूलों से स्वागत किया था. जेल से जमानत पर छूटने के बाद आकाश ने कहा था कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे लेकिन उन्होंने इस घटना पर खेद प्रकट नहीं किया था.

(इनपुट- भाषा)

आकाश विजयवर्गीय से ख़फा हुए PM मोदी, तो मायावती ने ली चुटकी, बोंली- ऐसी हरकतों से...

Video: पीएम की नसीहत के बाद आकाश विजयवर्गीय पर हो सकती है कार्रवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आकाश विजयवर्गीय के मामले पर PM मोदी की 'नसीहत' पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, साथ ही कहा- '...देखते हैं'
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com