प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या (Ayodhya) में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumipujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और फिर राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. आज की तारीख में पीएम मोदी का हर कदम इतिहास में लिखा जा रहा है. कई पड़ावों को पार करने के बाद आज मंदिर का शिलान्यास किया गया है. करोड़ों लोग इस कार्यक्रम को अपने घरों पर देख रहे हैं और इतिहास के साक्षी बन रहे हैं. पीएम मोदी सुनहरे भगवा रंग का कुर्ता और धोती पहने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. अयोध्या में तय समय के अनुसार सभी कार्यक्रम किए गए.
सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे. यहां से वह लखनऊ पहुंचे और लखनऊ से हेलिकाप्टर की मदद से अयोध्या के लिए रवाना हुए.
11 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. यहां से वह सीधे हनुमान गढ़ी पहुंचे.
अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे और पूजा अर्चना की.

पीएम मोदी ने राम लला के दर्शन किए और उनकी पूजा अर्चना की.
इसके बाद राम मंदिर भूमिपूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ, इस पूजा में पीएम मोदी के अलावा आरएसएस मोहन भागवत, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नजर आए.
पीएम मोदी के हाथों से 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकंड पर शिलान्यास कराया गया.
इसके बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास वाली पट्टिका का अनावरण किया और साथ ही स्मारक डाक टिकट जारी किया.
पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि आज पूरा विश्व राममय हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं