विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

पीएम मोदी ने सिंहस्थ कुंभ में लोगों की मौत पर शोक जताया

पीएम मोदी ने सिंहस्थ कुंभ में लोगों की मौत पर शोक जताया
सिंहस्थ कुंभ में तूफान से मची तबाही का मंजर
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'भारी बारिश की वजह से कुंभ में लोगों की मौत से दुखी हूं। ईश्वर पीड़ित परिवारों को दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करें।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं। मैं कुंभ में सभी संतों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा तथा कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।' उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ मेले में गुरुवार शाम आंधी, बारिश, बिजली गिरने और तंबुओं के उखड़ने से सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए। बारिश से परिसर में कीचड़ जैसी स्थिति हो गई, जिससे राहत अभियान में मुश्किल आई। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंहस्थ कुंभ, सिंहस्थ कुंभ उज्जैन, मध्य प्रदेश, कुंभ मेला 2016, नरेंद्र मोदी, Simhastha Kumbh, Ujjain, Madhya Pradesh, Simhastha Kumbh Mela, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com