विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2020

PM मोदी पर भड़की कांग्रेस, कहा- प्रधानमंत्री में किसानों से फेस-टू-फेस बात करने की हिम्मत नहीं 

कांग्रेस नेता ने कहा, "सरकार 18,000 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में सीधे डालने की बात कह रही है. आप जाकर देखो हजारों की तादाद में किसानोें के खाते में यह पैसा नहीं जाता है.

PM मोदी पर भड़की कांग्रेस, कहा- प्रधानमंत्री में किसानों से फेस-टू-फेस बात करने की हिम्मत नहीं 
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की किस्त डाली और अन्नदाताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी के भाषण पर विपक्ष पार्टी कांग्रेस (Congress) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना के चलते किसानों का हाल बेहाल है. उनका आंदोलन चल रहा है और मोदी जी से उनका सम्मान नहीं किया जा रहा है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रदर्शकारी किसानों से आमने-सामने बात करने और हल निकालने की मोदी जी में हिम्मत नहीं है. सरकार 18,000 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में सीधे डालने की बात कह रही है. आप जाकर देखो हजारों की तादाद में किसानोें के खाते में यह पैसा नहीं जाता है. बीच में बिचौलिया जिंदा है."

उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि बिना बिचौलियों के सीधे पैसा खाते में जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है, हजारों किसान अब भी वंचित हैं. 50,000 किसानों के खाते में पैसा जाता है और फिर नोटिस आता है कि वापस करो, तुम्हें गलती से दिया गया है. 

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से सवाल पूछा, "आप किसानों के बारे में सोचते हैं तो क्यों लाखों की तादाद में किसान खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. क्या कानून बदलने से आसमान टूट पड़ेगा. 20 किसानों की मौत हो चुकी है. इतने जिद्दी क्यों हैं आप."

चौधरी ने कहा कि संसद में चर्चा कीजिए, भाषण में नहीं. आप सदन बुलाइए. वहां आकर जवाब दीजिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आप कोरोना काल में सारे अध्यादेश लाते हैं, किसानों को लूटने के लिए."

वीडियो: PM नरेंद्र मोदी ने गिनाए नए कृषि कानूनों के फायदे

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: