विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. 

पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
नई दिल्ली: देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. आजादी के इस महापर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. 
यह भी पढ़ें :  स्वतंत्रता दिवस: एेसी चाकचौबंद सुरक्षा कि परिंदा भी पर न मार सके

VIDEO: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन



पीएम मोदी ने ट्वीट किया, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. जय हिन्द!
इसके बाद उन्होंने जन्माष्टमी को लेकर भी एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. गौरतलब है कि देश आज आजादी की 71वीं वर्षगांठ मना रहा है. साथ ही आज ही के दिन जन्माष्टमी का त्योहार भी है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. अभी से कुछ देर बाद पीए मोदी लाल किले पर चौथी बार झंडा फहराएंगे. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: