विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

पीएम मोदी का 5-दिवसीय यूएस दौरा पूरा, भारत के लिए रवाना

पीएम मोदी का 5-दिवसीय यूएस दौरा पूरा, भारत के लिए रवाना
पीएम मोदी का यूएस दौरा खत्म
छह दिन के अमेरिकी दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री फ्रैंकफर्ट होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट कर अमेरिका के लोगों का शुक्रिया अदा किया।

पीएम ने ट्विटर पर लिखा, शानदार स्वागत और मेहमाननवाज़ी के लिए अमेरिका के लोगों का शुक्रिया। मेरे अमेरिकी दौरे से हमारे रिश्तों को और गहराई मिलेगी।
पीएम मोदी ने ओबामा को दिया धन्यवाद...
दौरे के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच मुलाकात हुई। इसमें भारत अमेरिकी सामरिक साझेदारी को ‘और बेहतर’ बनाने का निर्णय लिया गया और सुरक्षा, आतंकवाद एवं कट्टरवाद से निपटने, रक्षा, आर्थिक साझेदारी तथा जलवायु परिवर्तन पर सहयोग को और गति देने पर सहमति व्यक्त की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने नियत समयसीमा के भीतर संयुक्त राष्ट्र में सुधार प्रक्रिया को पूरा करने में अमेरिका का समर्थन मांगते हुए सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किए जाने पर वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा का धन्यवाद किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, अमेरिका दौरा, PM Narednra Modi, Obama, America