विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2015

पीएम मोदी ने गंगा सफाई पर बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

पीएम मोदी ने गंगा सफाई पर बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लीन गंगा अभियान के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक 26 मार्च को होनी है। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी की इस बैठक में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। जल संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गंगा नदी की सफाई के लिए जो नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसको पीएम मोदी के सामने पेश किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में राय ली जाएगी कि वे केंद्र से किस प्रकार की मदद की उम्मीद करते हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा था कि गंगा में 144 नाले जो सीवेज प्रवाह करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 प. बंगाल में हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 51, बिहार में 25 और उत्तराखंड में 14 नाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गंगा अभियान, PM Modi, Ganga Cleaning, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी