पीएम मोदी ने गंगा सफाई पर बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

पीएम मोदी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लीन गंगा अभियान के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक 26 मार्च को होनी है। नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी की इस बैठक में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। जल संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गंगा नदी की सफाई के लिए जो नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, उसको पीएम मोदी के सामने पेश किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में राय ली जाएगी कि वे केंद्र से किस प्रकार की मदद की उम्मीद करते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा था कि गंगा में 144 नाले जो सीवेज प्रवाह करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 प. बंगाल में हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 51, बिहार में 25 और उत्तराखंड में 14 नाले हैं।