विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2019

G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी गुरुवार को जापान पहुंच गए हैं. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी
नई दिल्ली:

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को जापान पहुंच गए हैं. इस दौरान वह बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समेत दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम 6वीं बार जी-20 समिट का हिस्सा बनेंगे. यह समिट जापान के ओसाका में 28 और 29 जून को होगी. समिट में जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा, 'महिला सशक्तिकरण, आर्टिफीशल इंटेलीजेंस और आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा.' पीएम ने कहा, 'समिट, बहुपक्षवाद के लिए हमारे मजबूत समर्थन को दोहराने और सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा, जो आज की तेजी से बदलती दुनिया में नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है.'

पश्चिम बंगाल:  हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये को सड़क जाम करेगी भाजपा युवा शाखा 

उन्होंने कहा, 'यह समिट एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां बीते 5 सालों में किए गए भारत के विकास के अनुभव को साझा किया जा सकेगा. इसने भारत के लोगों को प्रगति और स्थिरता के मार्ग पर जारी रखने के लिए भारत के लोगों द्वारा एक शानदार जनादेश का आधार प्रदान किया.'

मुठभेड़ वाली टिप्पणी के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं के खिलाफ खुद संज्ञान लेना चाहिए : ममता 

 उन्होंने कहा, 'दो दिवसीय ओसाका शिखर सम्मेलन 2022 में जी -20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. तब हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ में एक नए भारत की शुरुआत करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा चुनाव: गोकुल सेतिया ने थामा कांग्रेस का हाथ, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ के साथ वायरल फोटो पर दी सफाई
G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी आज यूपी, तमिलनाडु और कर्नाटक में चलने वालीं तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
Next Article
पीएम मोदी आज यूपी, तमिलनाडु और कर्नाटक में चलने वालीं तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com