
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बीजेपी भारत और भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है फिर चाहे खतरा लोगों से, सिस्टम से, आकाश से हो या पाताल से या फिर किसी देश हो. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी से पूछा गया था कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो क्या हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर कार्रवाई होगी, इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि किसी का भी नाम लेने की जरूरत नहीं है. वहीं कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के सिख दंगों को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है. राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़े पेड़ गिरते हैं तो धरती हिलती है. यहां तक कि उन्होंने कमलनाथ को पंजाब का इंचार्ज बना दिया और अब मुख्यमंत्री बनाया. वहीं दक्षिण के नेता केसीआर और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के पहले तीन चरणों में वे सब मोदी को गाली दे रहे थे. जब उन्हें अंदाजा हुआ कि किस ओर हवा का रुख है तो वे ईवीएम को गाली देने लगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बैट्समैन आउट हो जाता है तो कभी-कभी अंपायर को गाली देता है, अब वह चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं.
PM Modi on if action will be taken against Hafiz Saeed & Dawood Ibrahim like Masood Azahar, if BJP comes back to power: Don't take names of individuals, any threat to nation, be it by people or system, whether it's on land, sky or in space, BJP is bound to protect India & Indians pic.twitter.com/Hn166VqO2p
— ANI (@ANI) May 10, 2019
#WATCH: PM Narendra Modi to ANI on Sam Pitroda's remarks on 1984 riots, "Reflects Congress's mentality. Rajiv Gandhi had said 'when a big tree falls earth shakes'. They even made Kamal Nath incharge of Punjab, now made him MP CM. So don't take this as an individual's statement" pic.twitter.com/V3MOJZMQYe
— ANI (@ANI) May 10, 2019
कांग्रेस लोगों के प्रति असंवेदनशील रही, अपने पापों के लिए कहती है 'हुआ तो हुआ' : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को घमंड की वजह से ही 44 सीटें मिली थीं और अब भारत की जनता उन्हें और नीचे भेज देगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष आरोप कहता है कि पीएम मोदी राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से ही कह रहे हैं कि हमने 1.5 करोड़ लोगों को घर दिए. 18 हजार गावों को बिजली दी, आयुष्मान भारत, हाइवे, आदि-आदि. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह चाहते थे कि कांग्रेस हमें इन मुद्दों पर चुनौती दे लेकिन कांग्रेस इस पर बहस नहीं कर सकती क्योंकि इसके लिए तथ्यों की जरूरत पड़ेगी. कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती है इसलिए वह झूठ गढ़ते हैं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर साधा निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं