नीरज चोपड़ा का सोना जीतने वाले भाले की बोली पहुंची 10 करोड़, जानिए टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों के क्या-क्या सामान हैं नीलामी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मिले उपहारों का ई-ऑक्शन किया जा रहा है. इसमें नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने वाले भाले की बोली 10 करोड़ पहुंच चुकी है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन से पीएम को मिले उपहारों का ई-ऑक्शन (PM Modi Gifts E Auction) किया जा रहा है. इसमें नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने वाले भाले की बोली 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है. ई-ऑक्शन में 1330 स्मृति चिन्हों की बोली लगाई जा रही है. जिसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) और टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए उपहार भी शामिल हैं. ई-ऑक्शन 7 अक्टूबर तक चलेगा. यह आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. 

टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के जेवलिन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा गया था, एक ही दिन में उसकी बोली 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है. वहीं टोक्यो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड अपने नाम करने वाले सुनील अंतिल के जेवलिन की बोली 3 करोड़ तक पहुंच चुकी है. अंतिल के भाले का बेस प्राइस भी एक करोड़ ही रखा गया था. दोनों खिलाड़ियों ने इन्हीं भालों से गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 

साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य  पदक जीतने वाली भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लव्ज की कीमत 10 करोड़ तक पहुंच गई हैं. नीले रंग के इन ग्लव्ज की शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये रखी गई थी. इस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं.

इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु के बैडमिंटन और बैडमिंटन बैग की कीमत 2 करोड़ 20 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि आधार मूल्य 80 लाख रुपये था. 

भारतीय महिला हॉकी टीम की हॉकी पर भी लोग जमकर बोली लगा रहे हैं. हॉकी पर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं. इसका आधार मूल्य 80 लाख रुपये था, जिसकी कीमत अब बढ़कर 1 करोड़ 500 रुपये हो चुकी है. महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी.

बता दें कि व्यक्ति या संगठन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2021 के बीच होने वाली ई नीलामी में भाग ले सकता है. इससे प्राप्त होने वाली राशि को गंगा नदी के संरक्षण के लिए नमामि गंगे अभियान को प्रदान किया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* KBC 13: श्रीजेश की स्टोरी सुन इमोशनल हो गए बिग बी, गाय बेचकर पिता ने पूरा किया था सपना
* Viral Video: नीरज चोपड़ा ने मौत को करीब से देखा, कहा- 'क्यों रो रहे हो? जिसको जाना है वो जाएगा'