नई दिल्ली:
हफ़्ते भर बाद अमेरिका से लौटे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और दोपहर बाद होने वाली कांग्रेस कोर ग्रुप की मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी फिलहाल कोलकाता में है लेकिन इस बैठक से पहले वो दिल्ली आ जाएंगे। इस बैठक में गृहमंत्री पी चिदंबरम भी हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्रालय की पीएमओ की लिखी एक चिट्टी के बाहर आने पर सरकार की किरकिरी हो रही है। प्रणब मुखर्जी के दस्तखत वाली इस चिट्ठी में लिखा गया था कि अगर चिदंबरम चाहते तो वो 2-जी घोटाला होने से रोक सकते थे हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कई बार चिदंबरम का बचाव किया है और कहा है कि चिदंबरम को उनका पूरा भरोसा हासिल है। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में भी किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है। कोर ग्रुप की मीटिंग में इस संकट का हल निकालने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, कांग्रेस