विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2011

पीएम के सम्मान में आयोजित भोज में नहीं गए करूणानिधि

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि करूणानिधि पूर्व की प्रतिबद्धताओं के चलते राजभवन में रात्रि भोज में शामिल नहीं हो सके।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: कांग्रेस और अपनी पार्टी के बीच तनाव का संकेत देते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तथा द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में राज्यपाल एसएस बरनाला द्वारा आयोजित रात्रि भोज में नहीं गए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि करूणानिधि पूर्व की प्रतिबद्धताओं के चलते राजभवन में रात्रि भोज में शामिल नहीं हो सके। संप्रग के मुख्य सहयोगी करूणानिधि कवि और अपने करीबी मित्र वीरामुथु की किताब के विमोचन के लिए आयोजित समारोह में व्यस्त थे। बहरहाल, मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि करूणानिधि कल प्रात: साढ़े आठ बजे राज भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। समझा जाता है कि मुलाकात के दौरान करूणानिधि प्रधानमंत्री से पिछले माह मानसून की तेज बारिश से प्रभावित जिलों के लिए और राहत राशि जारी करने का अनुरोध करेंगे। प्रधानमंत्री के लिए दिए गए रात्रि भोज से करूणानिधि का दूर रहना द्रमुक और कांग्रेस के रिश्तों में टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर आए तनाव को दर्शाता है। ट्र जी स्पेक्ट्रम मामले को लेकर द्रमुक के प्रतिनिधि और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को इस्तीफा देना पड़ा था और मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग पर अड़े विपक्ष के गतिरोध के चलते संसद का शीतकालीन सत्र बाधित हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, करुणानिधि, भोज, PM, Karunanidhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com