विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2012

मुलायम के बाद मनमोहन ने मायावती को लंच पर बुलाया

मुलायम के बाद मनमोहन ने मायावती को लंच पर बुलाया
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके सरकारी आवास पर रविवार को भोजन पर मुलाकात की।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह मुलाकात 22 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से सम्बंधित थी, मायावती ने इससे इनकार कर दिया।

मायावती ने कहा, "इस तरह की मुलाकातें होती रहती हैं। संसद का सत्र शुरू होने वाला है। इस दोपहर भोज को सत्र से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।"

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जब हमारी सरकार थी, तब भी मैं प्रधानमंत्री से मिलती रहती थी। उस दौरान भी मुझे भोजन पर आमंत्रित किया गया था।"

यह पूछे जाने पर कि क्या बसपा बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर कांग्रेस का समर्थन करेगी, उन्होंने कहा, "अक्टूबर में मैंने एक रैली की थी, और मुझे इस मुद्दे पर जो कहना है, उसी समय मैंने कह दिया था।"

ज्ञात हो कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, यूपीए सरकार, बहुजन समाज पार्टी, मनमोहन सिंह, Bahujan Samaj Party, Manmohan Singh, Mayawati, UPA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com