विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2013

प्रधानमंत्री ने अपनी शिष्टता खोई : सुषमा

प्रधानमंत्री ने अपनी शिष्टता खोई : सुषमा
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार रुपये की कीमत में गिरावट आ रही है उसी प्रकार प्रधानमंत्री ने अपनी शिष्टता खोई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "रुपये की कीमत गिरी, प्रधानमंत्री की शिष्टता कम हुई।"

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि यदि वह देश की अर्थव्यवस्था के प्रति चिंतित है तो उसे संसद को कार्य करने देना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी से विपक्ष उत्तेजित हो गया और उसने सदन में हंगामा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, शिष्टता, सुषमा स्वराज, Sushma Swaraj, PM, Decency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com