आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर भूमि आवंटन मुद्दे पर ‘भ्रामक’ बयानों के पीछे ‘छिपने’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए आनंदीबेन के इस्तीफे की मांग की।
पांच साल पहले गुजरात सरकार द्वारा एक कंपनी को जमीन आवंटन करने के फैसले से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है और कांग्रेस इसके जरिए मोदी पर हमला कर रही है। इस कंपनी का आनंदीबेन की बेटी अनार पटेल से कथित तौर पर करीबी संपर्क है।
गुजरात कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने एक बयान में कहा कि सत्य है कि प्रधानमंत्री और गुजरात की मुख्यमंत्री अनार पटेल के कारोबारी सहयोगी दक्षेश शाह की ओर से जारी सीधे-साधे और भ्रामक बयानों के पीछे छिप रहे हैं।
पांच साल पहले गुजरात सरकार द्वारा एक कंपनी को जमीन आवंटन करने के फैसले से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है और कांग्रेस इसके जरिए मोदी पर हमला कर रही है। इस कंपनी का आनंदीबेन की बेटी अनार पटेल से कथित तौर पर करीबी संपर्क है।
गुजरात कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने एक बयान में कहा कि सत्य है कि प्रधानमंत्री और गुजरात की मुख्यमंत्री अनार पटेल के कारोबारी सहयोगी दक्षेश शाह की ओर से जारी सीधे-साधे और भ्रामक बयानों के पीछे छिप रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भ्रामक बयान, पीएम मोदी, अजरुन मोधवादिया, Misleading Statement, PM Modi, Anandiben Patel, Arjun Modhwadia, अर्जुन मोडवाडिया