नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत और पाकिस्तान सहित दक्षेस देशों से अपने मतभेदों को स्वयं हल करने की संस्कृति विकसित करने की सलाह दी और आगाह किया कि हमारी समस्याओं का समाधान दूसरे नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आतंकवाद को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह हम सबको बर्बाद कर देगा। सिंह ने यहां संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में दक्षेस संसद के अध्यक्षों और सांसदों के संघ के पांचवे सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा, दक्षिण एशिया अपनी पूरी क्षमता को तब तक नहीं पा सकेगा, जब तक कि हम अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने और अपनी समस्याओं का खुद समाधान ढूंढने की संस्कृति विकसित नहीं करते। हमारी समस्याओं का समाधान दूसरे नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश की संसदों के अध्यक्षों और सांसदों की उपस्थिति में उन्होंने आगाह किया, आतंकवाद का अभिशाप हमारे समाज का पहले ही बहुत नुकसान कर चुका है। इस कैंसर को अगर काबू नहीं किया गया तो ये हम सबको बर्बाद कर देगा। मैं समझता हूं कि हम सबमें ऐसा होने से रोकने की इच्छा और दूरदर्शिता दोनों है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मतभेद, समाधान