विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
संगम लाल पांडेय नामक वकील ने अपनी याचिका में सरकार के फैसले को रद्द किए जाने की मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि अचानक लिए गए इस फैसले से आम लोगों को दिक्कत हो गई है और सरकार के इस फरमान से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिनके घर में शादी है. 9, 10, 11 नवंबर को देशभर में हजारों शादियां हैं, जो इस फैसले के चलते नहीं हो पाएंगी.

याचिका में कहा गया है कि किसानों के लिए यह फसलों से कमाई का वक्त है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद वो मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने लगे हैं. कोर्ट इस सरकारी आदेश को रद्द करे ताकि आम लोग शादी-ब्याह, इलाज और शैक्षणिक खर्च का इंतजाम कर सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
500 नोट, 1000 नोट, नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट, भारतीय रिजर्व बैंक, कालाधन, 500 Note, 1000 Note, Narendra Modi, Supreme Court, Rs 500 Note, Black Money, Arun Jaitley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com