विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2011

दिल्ली के स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक

नई दिल्ली: रेलवे ने नई दिल्ली के पांचों स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री रविवार से बंद कर दी है। यह फ़ैसला त्योहारों के मौसम की वजह से प्लेटफार्म पर आने वाली भारी भीड़ और सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है। मुसाफिरों के साथ-साथ छोड़ने वाले वालों की भारी भीड़ से भगदड़ का ख़तरा तो रहता ही है। आतंकवादी भी मौक़े का फायदा उठा कर निशाना बना सकते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए हालिया धमाके ने इस आशंका को और बढ़ा दिया है। प्लेटफार्म टिकटों बिक्री अगले आदेश तक बंद रहेगी। मरीज़ और बुजुर्ग मुसाफिरों को ट्रेन तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने बैट्री चालित ट्राली चलाने का दावा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्लेटफॉर्म टिकट, दिल्ली, त्योहार, Platform, Ticket, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com